रायपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तारबाहर वार्ड क्रमांक 29, संजय गांधी नगर इलाके में दूषित पानी पीने से डायरिया का प्रकोप फैल गया है। क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से मटमैला और बदबूदार पानी घरों में आ रहा है, जिससे 10 से अधिक लोग बीमार होकर अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं। चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि इनमें से कई लोग डायरिया से संक्रमित हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन जल विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। दूषित पानी पीने के कारण उल्टी-दस्त की समस्या लगातार बढ़ रही है। लोगों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ रहा है क्योंकि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।
वार्ड के कांग्रेस पार्षद शेख असलम और नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अमृत मिशन की पाइपलाइन से आने वाला गंदा पानी बीमारी की जड़ बन गया है। नालियों से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन में लीकेज की आशंका है, जिससे पानी संक्रमित हो रहा है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल आपूर्ति को तुरंत बंद कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए और प्रभावित इलाकों में राहत शिविर लगाए जाएं। बीते दो वर्षों में इसी क्षेत्र में डायरिया से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले दिनों में डायरिया के मरीजों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो सकता है। लोगों में भय और नाराजगी दोनों बढ़ती जा रही है। नगर निगम की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।