---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पारा 46 डिग्री से पार CM साय ने जारी किया वीडियो संदेश, कहा – लू से बचने आवश्यक सावधानी बरतें, अपना और अपने बच्चों का रखें ख्याल

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

रायपुर. नौतपा में छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही. यहां पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है. उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है. सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि – प्रिय छत्तीसगढ़ वासियों, विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है. झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं, जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें.

साय ने अपने संदेश में कहा है कि आप सभी से मेरा आग्रह है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें. आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से सावधानी से निकले. धूप में सिर और कान को कपड़े से अच्छी तरह से बांधें. पानी अधिक मात्रा में पियें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पियें. छायादार जगहों पर रहें, लू लगने या तबियत ख़राब होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल जाएं, क्योंकि सावधानी में ही समाधान है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक हीटवेव के जारी रहने की बात कही है. इसके चलते सीएम साय ने लोगों से आवश्यक सावधाने बरतने का आग्रह किया है.

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment