---Advertisement---

फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग कर अभिनेता ने लिया आखिरी सांस, सड़क हादसे में मौत, होने वाली थी सगाई

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ़। अपनी फिल्म आखिरी फैसला की शूटिंग करके लौट रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार सूरज मेहरा उर्फ नारद ने सड़क दुर्घटना में आखरी सांस ले लिए। खबरों के तहत अभिनेता सूरज मेहरा फिल्म की शूटिंग करके रात में घर लौट रहे थें, जहां पीपरडूला के पास सरसीवा इलाके में उनकी स्कॉर्पियो को पिकअप ने जोरदार टकरा मार दिया और इस हादसे में सूरज मेहरा की मौत हो गई, जबकि उनका वाहन चालक घायल है।

खलनायक के रूप में जाने जाते थे सूरज मेहरा

जानकारी के तहत 40 साल के सूरज मेहरा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में खलनायक के रूप में जाने जाते थें। उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में खलनायक की भूमिका के रूप में कला का प्रदर्शन किए थें। फिल्म कलाकार सूरज के निधन की खबर लगते ही फिल्म जगत में शोक की लहर है।

होने वाली थी सगाई

खबरों के तहत 40 वर्षीय सूरज मेहरा की उड़ीसा में सगाई होने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। सूरज अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थें। वे छत्तीसगढ़ के ग्राम सरिया बिलाईगढ़ के निवासी थें। उनकी सगाई उड़ीसा के भटली में होने वाली थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment