पटना। मध्य प्रदेश के शिवपुरी बिजली चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां बकाया बिजली बिल के चलते विभाग ने बिजली काटी तो यहां के लोगों ने अवैध ट्रांसफार्मर लगा दिया। जब ग्रामीणों की इस हरकत का पता विभाग को चला तो हड़कंप मच गया। विभाग एक कर्मचारी तुरंत पहुंचे और ट्रांसफार्मर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।
ये है मामला
दरअसल शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बा के वार्ड क्रमांक 8 में रहने वालों ने काफी समय से अपना बिजली का बिल नहीं दिया है उनका 2,260000 रुपए का बिजली बिल बकाया था। विभाग ने कई बार बकाये चुकाने के लिए कहा लेकिन लोगों नहीं सुना। तब विभाग ने उनका बिजली काट दिया। बिजली कटने की वजह से 23 परिवार प्रभावित हो रहे थे। विभाग ने साफ़ कहा कि पहले सब मिलकर 10 प्रतिशत बिजली का बिल अदा करें।
लेकिन लोगों ने बिजली का बिल देने के बजाये अवैध रूप से बिजली का एक ट्रांसफार्मर ही फिट कर डाला। इन्हीं लोगों तक इस अवैध ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई की जा रही थी। सूचना मिलने पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई कर अवैध ट्रांसफार्मर बरामद किया है।