---Advertisement---

बस्तर में हेलीकॉप्टर से मतदान कराने पोलिंग पार्टी रवाना, 19 अप्रैल को डाले जाएगे वोट

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

छत्तीसगढ़। लोकसभा के महापर्व का पहला चरण 19 अप्रैल को हो रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग होने जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारी भी पूरी कर ली है। बस्तर के अति संवेदनशील एंव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पोलिंग पार्टी के लिए निर्वाचन आयोग ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था बनाई है।
मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियों को मतदान केदों के लिए रवाना किया गया। जानकारी के तहत बीजापुर सहित बस्तर क्षेत्र में 48 मतदान केन्द्रों के लिए 253 मतदान कर्मी रवाना हुए हैं और उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था बनाई गई थी। मतदान कर्मियों में भी उत्साह रहा। वहीं बस्तर में मतदान करने के लिए प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त व्यवस्था बनाई है। जिससे शांतिपूर्वक मतदान कराया जा सके और मतदान कर्मी वोटिंग मशीन लेकर मुख्यालय वापस पहुंच सकें।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment