---Advertisement---

कांग्रेस पार्टी ने जारी किया न्याय पत्र, किए यह बड़े वादे

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना न्याय पत्र जारी किया है। जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं गरीब कमजोर वर्ग के लिए न्याय पत्र के माध्यम से उनके लिए काम करने की बात कही है। रीवा में संभागीय मीडिया वार्ता को संबोधित करते हुए अमरपाटन विधायक एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने न्याय पत्र की संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस बार तय किया है कि सभी पढ़े लिखे युवाओं को ₹100000 की अप्रेंटिसशिप का अधिकार होगा। 30 लाख नौकरियां खाली पदों पर युवाओं को दी जाएगी। पेपर लीक में कड़ा कानून बनाया जाएगा एवं 5000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं के लिए महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल 1 लाख की गारंटी दी जाएगी एवं केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों में 50 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण होगा। आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य वर्कर्स को केंद्र से मिलने वाले अंशदान को दोगुना किया जाएगा तथा प्रत्येक पंचायत में एक अधिकार सहेली की नियुक्ति की जाएगी। तो वही कामकाजी महिलाओं के लिए सावित्रीबाई फूले हॉस्टल बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज माफी योजना को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। फसल नुकसान पर 30 दिन के भीतर बीमा का पैसा एवं किसानों की सलाह से नई आयात निर्यात नीति बनेगी तथा खेती में आने वाली सभी वस्तुएं जीएसटी से मुक्त रहेगी।
मजदूरों के लिए कांग्रेस ने अपने पत्र में कहा है कि मनरेगा के तहत 400 मजदूरी तय की जाएगी एवं 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा कांग्रेस सरकार मजदूरों के लिए देगी, शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गारंटी योजना शुरू की जाएगी एवं असंगठित मजदूरों के लिए जीवन दुर्घटना बीमा तथा सरकारी कार्यों में कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी बंद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह हिस्सेदारी न्याय की भी व्यवस्था की गई है। संभागीय मीडिया वार्ता के दौरान रीवा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, शहर अध्यक्ष लखन लाल खंडेलवाल, महापौर अजय मिश्रा बाबा, मीडिया प्रभारी रफीक मनिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x