---Advertisement---

सीएम मोहन यादव ने चीता प्रोजेक्ट और जल संरक्षण को लेकर दिए अहम निर्देश

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चीता प्रोजेक्ट और गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता गामिनी और उसके चार शावकों को बाड़े से मुक्त कर खुले जंगल में छोड़ने को जैव विविधता संरक्षण और पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और चंबल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

गर्मी को देखते हुए सीएम ने जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकायों और पंचायतों को सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाने और छायादार स्थानों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने और ‘जल बचाएं, जीवन बचाएं’ संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सीएम मोहन यादव ने अरविंद सिंह मेवाड़ और मनीष शंकर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेवाड़ राजपरिवार ने समाज और जनकल्याण के लिए जीवनभर समर्पित रहते हुए अपनी समृद्ध विरासत को संजोए रखा। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment