भोपाल । मध्य प्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) में रविवार रात भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद निकले जुलूस के दौरान उपद्रव हो गया, जिससे तीन घंटे तक अराजक स्थिति बनी रही। पुलिस ने बलवा, आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की धाराओं में 40 नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। अब तक 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि अन्य की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।
शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, 300 से अधिक पुलिसकर्मी हथियारों के साथ तैनात हैं और छह ड्रोन से निगरानी की जा रही है। हिंसा में 11 बाइक, दो ऑटो, एक कार और एक दुकान जला दी गई, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं।
विधायक उषा ठाकुर ने कहा कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और बुलडोजर चलाने की सिफारिश की जाएगी। वहीं, शहर काजी मोहम्मद जाबिर ने बताया कि बिना अनुमति के निकले जुलूस में धार्मिक स्थलों पर नारेबाजी हुई, जिससे विवाद बढ़ा। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।