---Advertisement---

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे को ED ने दी 15 मार्च की तारीख, राजनीति गरमाई

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया, जबकि भाजपा ने इसे कानूनी प्रक्रिया करार दिया।

ईडी ने बघेल के बेटे चैतन्य को भी पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन उन्होंने समय मांगा, और अब 15 मार्च को पेश होना होगा। कांग्रेस ने इसे विपक्ष को दबाने की साजिश बताया और पूरे प्रदेश में भाजपा व ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किए।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भाजपा हमेशा से उन्हें डराने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा ईडी और अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, भाजपा नेताओं ने कहा कि बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं, और ईडी की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर हो रही है।

भाजपा के अनुसार, कांग्रेस बेवजह इसे राजनीतिक रंग दे रही है और यदि बघेल निर्दोष हैं, तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भ्रष्टाचार चरम पर था, और अब दोषियों पर कार्रवाई हो रही है।

इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस-भाजपा के बीच राजनीतिक टकराव और तेज हो गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x