भोपाल। मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मना रहे लोगों के जुलूस पर अचानक पथराव होने से माहौल बिगड़ गया। देखते ही देखते दो गुट आमने-सामने आ गए, जिससे हिंसा भड़क उठी। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
रविवार रात करीब 10:30 बजे पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही हिंसा में बदल गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन कुछ उपद्रवी पत्थरबाजी कर रहे थे।
घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी रातभर महू में डटे रहे। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, लेकिन स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।