---Advertisement---

ओंकारेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने परिवार सहित ने की पूजा-अर्चना, धार्मिक विकास की घोषणा

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने परिवार सहित मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और संतों की उपस्थिति में धर्म सभा को संबोधित किया। वे अपने गुरु संत विवेक मिश्रा की “अमृतस्य नर्मदा पद परिक्रमा” के समापन अवसर पर ओंकारेश्वर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर ओंकारेश्वर में “ओंकारेश्वर लोक” विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा स्थल को सुव्यवस्थित और सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मां नर्मदा की पवित्रता बनाए रखने के लिए तटों पर पौधारोपण किया जाएगा और रासायनिक दवाओं के अंधाधुंध उपयोग को कम करने के लिए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि एक अप्रैल से ओंकारेश्वर में शराब बिक्री पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों का विकास किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें। सरकार अब धार्मिक त्योहारों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है, जिससे हमारी परंपराएं और संस्कृति सुरक्षित रहे। उन्होंने विशेष रूप से अलीराजपुर और झाबुआ में मनाए जाने वाले भगोरिया पर्व को बड़े स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की।

गोपालन से बढ़ेगा दूध उत्पादन

डॉ. यादव ने प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए गोपालन को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि मांसाहार को पूरी तरह रोकना संभव नहीं, लेकिन खुले में मांस बिक्री को रोका जाएगा ताकि शाकाहारी लोगों को असुविधा न हो।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत विवेक जी ने कहा कि हमारी प्राचीन धरोहरों और तीर्थ स्थलों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा नर्मदा परिक्रमा स्थल के विकास और शुद्धता बनाए रखने के प्रयासों की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x