---Advertisement---

सेक्स सीडी मामले में भूपेश बघेल को बड़ी राहत, कोर्ट ने सभी आरोपों से किया बरी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज सभी धाराएं हटा दीं और मामले को समाप्त कर दिया।

मंगलवार को भूपेश बघेल और सह-आरोपी विनोद वर्मा रायपुर स्थित अदालत में पेश हुए थे। यह दूसरी बार था जब सभी आरोपी अदालत में हाजिर हुए। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद न्यायालय ने यह फैसला सुनाया।

कोर्ट के फैसले के बाद बघेल की प्रतिक्रिया

फैसले के बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर “सत्यमेव जयते” लिखते हुए अपनी संतुष्टि जाहिर की। उनका यह संदेश न्याय प्रक्रिया पर उनके विश्वास को दर्शाता है।

इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी, जिसमें कानूनी प्रक्रिया से जुड़े अन्य पहलुओं पर विचार किया जाएगा। अदालत ने निर्देश दिया है कि सभी आरोपितों को अगली सुनवाई में भी उपस्थित रहना होगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x