---Advertisement---

भोपाल में बनेगा आचार्य विद्यासागर महाराज का स्मारक, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने विधानसभा में आयोजित स्मृति दिवस कार्यक्रम में कहा कि भोपाल में जैन संत आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इस अवसर पर मुनि प्रमाण सागर जी महाराज सहित कई जैन संतों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

इस मौके पार सीएम यादव ने कहा कि आचार्यश्री सिर्फ एक संत नहीं, बल्कि साक्षात देव स्वरूप थे। उन्होंने समाज, प्रकृति और गौसंरक्षण के लिए जो कार्य किए, वे सदैव प्रेरणादायक रहेंगे। आचार्यश्री ने गौसंवर्धन और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण पहल की थी, जिसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब समाज की है।

कार्यक्रम में आचार्यश्री के जीवन पर आधारित 25 पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। सीएम ने कहा कि जैन समुदाय और सनातन परंपरा एक ही विचारधारा से जुड़े हुए हैं, और आचार्यश्री ने अपने जीवन से इसे सिद्ध किया। वे संयम, ज्ञान, सेवा और न्याय के प्रतीक थे।

भोपाल में बनने वाले स्मारक स्थल के लिए जल्द ही उपयुक्त स्थान का चयन किया जाएगा। इस घोषणा का जैन समाज ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी और जैन समाज के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment