---Advertisement---

सीएम मोहन यादव ने किया सरसी आइलैंड का उद्घाटन, राज्य की दी करोड़ों की सौगात

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने ब्यौहारी में सरसी आइलैंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने जन कल्याण पर्व के कार्यक्रम में 31.68 करोड़ रुपये की लागत से 22 विकास कार्यों का उद्घाटन किया और 320.17 करोड़ रुपये की लागत से 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि शहडोल का सरसी आइलैंड अपनी सुंदरता में अंडमान-निकोबार से कम नहीं है। इसके शुरू होने से यहां पर्यटन और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने शहडोल जिले में 352 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित किए हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गीता जयंती मनाने पर कुछ लोगों को आपत्ति हुई, जबकि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे भगवान राम और कृष्ण का नाम लेते हैं तो कुछ लोग विरोध करते हैं। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “अगर ज़रूरत पड़ी तो तुम्हारी छाती पर चढ़कर राम-कृष्ण सुनाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं और इसमें कोई लापरवाही न हो। सरसी आइलैंड, बाणसागर डैम के बैकवाटर में स्थित है और यह प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है। यह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और मैहर के पास है। यहां पर्यटकों के लिए 10 इको हट बनाए गए हैं, जिनमें एक हट का किराया करीब 10,500 रुपये है। इसके अलावा, यहां एक रेस्टोरेंट और बड़े कार्यक्रमों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम भी बनाया गया है। इस आइलैंड के विकसित होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x