भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत इंग्लैंड से की, जहां उन्होंने ब्रिटिश सांसदों के साथ मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया। ब्रिटिश संसद में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “लिविंग-ब्रिज” विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि यह साझेदारी न केवल ऐतिहासिक है बल्कि तकनीक, नवाचार, और ज्ञान के क्षेत्र में भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और राज्य में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला।
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय उच्चायोग, लंदन के अधिकारियों के साथ बैठक कर औद्योगिक, पर्यटन, शिक्षा, और स्वास्थ्य क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने भोपाल में 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए ब्रिटिश निवेशकों और भारतीय उच्चायोग का सहयोग मांगा। कृषि, ऑटोमोबाइल, फार्मास्युटिकल्स और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश की क्षमता और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश संसद परिसर का भ्रमण किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप ऑन इंडिया (ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट) की अध्यक्ष बैरोनेस वर्मा ने उनका स्वागत किया। उन्होंने ब्रिटिश सांसदों के साथ निवेश और व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की और अपनी यात्रा को मध्य प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। मुख्यमंत्री की यात्रा अब जर्मनी और अन्य देशों की ओर बढ़ेगी।