---Advertisement---

अबूझमाड़ के जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित उत्तर अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुआ। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है।

मुठभेड़ की जगह से सुरक्षाबलों को 5 नक्सलियों के शव के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इस मुठभेड़ के दौरान दो जवान भी घायल हुए, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि शनिवार सुबह 8 बजे डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सल संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य अभय को पकड़ना था। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की।

बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है, और उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

ऑपरेशन में घायल दोनों जवानों को मौके से सुरक्षित निकाल लिया गया और रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया। सुरक्षाबलों को अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर उन्हें करारा जवाब दिया है, जिससे उनके हौसले पस्त होने की उम्मीद है।

ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों की भारी संख्या में मौजूदगी की सूचना मिली थी। स्थिति पर काबू पाने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x