---Advertisement---

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा राज्योत्सव CM मोहन यादव होंगे मुख्य अतिथि

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव 2024 का आयोजन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यकाल में पहली बार हो रहा है, जो 4 से 6 नवंबर तक नया रायपुर में मनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होंगे, जबकि समापन समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्योत्सव में राज्यपाल रमेन डेका भी पांच नवंबर को विशेष अतिथि होंगे।

पहले दिन, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से प्रारंभ होंगे। इसमें विभिन्न लोक नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों के साथ-साथ बॉलीवुड गायक शान की प्रस्तुति भी होगी। मेला स्थल तक आने-जाने के लिए बीआरटीएस बस सेवा का प्रबंध किया गया है, जो तीन दिनों तक उपलब्ध रहेगी।

राज्योत्सव के दौरान राज्य के शिल्प और सांस्कृतिक धरोहरों को प्रदर्शित करने के लिए “शिल्प ग्राम” तैयार किया गया है। विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा प्रदर्शनियों के लिए हैंगर बनाए गए हैं, जिनमें शासकीय और वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।

फूड कोर्ट, मीना बाजार और शिल्प ग्राम जैसी विशेषताएं इस राज्योत्सव में लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment