---Advertisement---

नहीं रहे रतन टाटा, अंतिम दर्शन करने को NCPA में रखा गया पार्थिव शरीर, शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का बुधवार देर रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे।

आपको बता दें कि लोगों को दर्शन के लिए रतन टाटा का पार्थिव शरीर नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है। शाम 4 बजे तक लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे। वहीं उसके बाद शाम को ही राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मिली जानाकरी के मुताबिक, वरली के पारसी शमशान भूमि में रतन टाटा के पार्थिव शरीर को  लेकर जाया जायेगा।  45 मिनट के प्रेयर के बाद पार्थिव शरीर को इलेक्ट्रिक अग्निदाह में रखा जाएगा और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x