---Advertisement---

मुंबई के चेंबूर में दर्दनाक हादसा, ईमारत में लगी आग,एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत 3 बच्चे शामिल

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। मुंबई के चेंबूर इलाके में रविवार सुबह हुए दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे  में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। घटना शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसमे इमारत की दुकान से आग शुरू होकर ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। घटना चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी में सुबह 5:20 बजे हुई।

आग इमारत के भूतल पर स्थित दुकान में लगी, जहां बिजली के तारों और उपकरणों में शॉर्ट सर्किट हुआ। आग ने तेजी से ऊपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जहां परिवार रहता था। दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली जिससे इमारत के ऊपरी हिस्से में रह रहे लोग झुलस गए। इन्हें तुरंत राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), और नरेंद्र गुप्ता (10) के रूप में हुई है। घटना ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है, और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x