लखनऊ। यूपी के बिजनौर जिले के चांदपुर क्षेत्र में नवरात्रि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से लगभग 150 लोग बीमार पड़ गए। नवरात्रि के पहले दिन व्रत में श्रद्धालुओं ने व्रत खोलते समय कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी का सेवन किया। जिसके बाद लोगों को उल्टी, दस्त और चक्कर आने लगे, और कई लोग बेहोश हो गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि बीमार लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, चांदपुर क्षेत्र के गांव स्याऊ में सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। कुट्टू की पुड़ी खाने के बाद जैसे ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण स्थानीय अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ-साथ आसपास के अस्पतालों से भी चिकित्सकों को बुलाया गया। कई मरीजों को सरकारी अस्पतालों में जगह न मिलने पर निजी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक झा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मरीजों से मुलाकात की और यह सुनिश्चित किया कि सभी को उचित इलाज मिले। डीएम ने कहा कि कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, सभी मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है।