लखनऊ। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को एक दिवंगत छात्रा के परिवार से मिलने किशुनपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मृतका के परिवार को सांत्वना दी और कहा कि जो लोग छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने में शामिल थे, उन्हें कठोर सजा दिलाई जाएगी। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर निशाना साधा।
उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था और भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाति और वर्ग के आधार पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बिरादरी का कोई अपराधी चाहे जितना बड़ा अपराध कर डाले, उसके सात खून माफ हो जाते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की जाति से जुड़े अपराधियों को सजा नहीं मिलती है, जबकि दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों के साथ भेदभाव होता है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था का मजाक बना लिया है। भाजपा ने वोट के लिए जिन दलितों, पिछड़ों व मुसलमानों को अपना बता रही थी अब सत्ता में आने के बाद उन्हें अपना दुश्मन मान रही है। उन्होंने मांग की उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपित की जल्द गिरफ्तारी करे।
इसी के साथ समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में एक नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी दिवंगत छात्रा के परिवार से मिला और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के भतीजे रवि मौर्य और भाजपा के कौशांबी जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने भी परिवार से मुलाकात की और हर संभव सहायता का वादा किया।