---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में सेना के बेस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल, सर्च अभियान जारी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। सोमवार सुबह सुंजवां आर्मी बेस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बेस पर तैनात जवान को गोली मारी जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। आतंकी की गोली से एक जवान घायल हुआ है। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवां सेना बेस कैम्प पर अचानक गोलीबारी होने लगी। घटना में एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद से ही इलाके में सर्च अभियान जारी है।

घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने सेना के साथ मिलकर तलाश अभियान शुरू किया। फिलहाल अभी तक आतंकियों की कोई खबर नहीं मिली है। आपको बता दें कि पहले फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवां बेस कैंप को अपना निशाना बनाया था। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x