---Advertisement---

WhatsApp में मिलता है ये छूमंतर फीचर, इसे ऑन करते ही अपने आप गायब हो जाते हैं मैसेज

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

दुनियाभर में जितने लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं उनमें से अधिकांश लोग इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप को ही यूज करते हैं। करीब 3 बिलियन से अधिक लोग अपने फोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं इससे ही इसकी इंपॉर्टेंस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए पिछले कुछ सालों में कई सारे धमाकेदार फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। वॉट्सऐप में एक ऐसा फीचर भी मिलता है जिससे मैसेज अपने आप ही गायब हो जाते हैं।

आपको बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को मैसेज डिसअपीयरिंग का फीचर देता है। अगर आप चाहते हैं कि आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं एक समय के बाद उसके अकाउंट से मैसेज डिलीट हो जाए तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे आप अपने पास आने वाले मैसेज और भेजे जाने वाले मैसेज दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को डिसअपीयरिंग मैसेज में यूजर्स को 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन की टाइम लिमिट देता है। आप इस टाइम लिमिट के साथ मैसेज को आटोमैटिकली डिलीट कर सकते हैं। अगर आप वॉट्सऐप में अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं तो यह फीचर काफी ज्यादा उपयोगी है।

इस तरह से इस्तेमाल करें डिसअपीयरिंग फीचर

सबसे पहले अपने वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन को ऑन करें।
अब आपको फोन की स्क्रीन के राइट साइड पर दिख रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
अब नेक्स्ट स्टेप में आपको Default message timer पर टैप करना होगा।
अब आप यहां दिए गए टाइमर ऑप्शन से एक को सेलेक्ट करके डिसअपीयरिंग फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x