भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड के उतार-चढ़ाव के बीच अगले तीन दिनों में कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग भोपाल ने 23, 24 और 25 दिसंबर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है। इस बदलाव की वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया गया है।
सबसे ज्यादा बारिश 24 दिसंबर को हो सकती है। इस दिन ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, सागर, रीवा, सीधी, जबलपुर और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। 23 दिसंबर को भिंड, दतिया, टीकमगढ़, सागर, बैतूल और खंडवा जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, 25 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, झाबुआ, बड़वानी और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने बताया कि 27 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जो राज्य के कुछ हिस्सों को प्रभावित करेगा। इसके साथ ही दक्षिण राजस्थान में चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। इन मौसमी बदलावों के चलते राज्य में 23 दिसंबर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।