लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मतों की गाड़ना शुरू हो चुकी है। इंडिया गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है। अभी तक आए रुझान के मुताबिक,सपा और कांग्रेस ने अपनी बढ़त बनाए हुई है। इन रुझानों पर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी साफ़ है, यह तो सिर्फ रुझान है, अभी हम और आगे बढ़ेंगे।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि एक्जिट पोल के बाद भी मैंने कहा था ‘यह सब पोल मनगढ़ंत है, लोगों को गुमराह करने और मानसिक दबाव बनाने के लिए किया गया था। सही अनुमान वही बता सकता है जो जमीनी हकीकत से जुड़ा हो। मैंने कहा था कि इंडिया गठबंधन अच्छा करेगी जो सबके सामने है। इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगी काशी भी हम लोग जीतेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती आज हो रही हो। यूपी में 80 सीटें हैं जिसमे आधी से अधिक सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बढ़त बनाए हुए। दोपहर 12 तक स्थिति साफ हो जाएगी कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है।