---Advertisement---

सरकार ने किया ऐलान-अब लू से मरने वाले के परिवार को मिलेगी 4 लाख की आर्थिक सहायता

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिकोर्ड़ तोड़ गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने ऐसे परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। सरकार ने ऐलान किया है कि लू से मरने वाले के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम करना आवश्यक होगा जिससे मौत के कारण का पता चल सके।

अगर किसी की मौत लू लगने से हो जाए तो तत्काल इसकी सूचना तहसीलदार, एसडीएम को देनी होगी। उसके बाद  पीएम की रिपोर्ट को राजस्व विभाग कलेक्टर को भेजेगा। सभी प्रमाणों की जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने जिले में गर्मी को देखते हुए लोगों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करें।

उनका निर्देश है कि बिजली कटौती न हो, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित हो,  पशुओं के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं हो ताकि लू से उनकी भी सुरक्षा हो सके। साथ ही हर जगह प्याऊ लगावाने,  अस्पतालों में समुचित उपचार की व्यवस्था और गांवों में खराब पड़े हैंडपंप चालू करवाने आदि के निर्देश भी दिए गए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment