उत्तर प्रदेश। केंद्र की सरकार बनना उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम पर तय होत है, यू कहें कि यूपी केन्द्र सरकार की चांभी मानी जाती है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सभी राजनीतिक पार्टियों का फोकस बना हुआ है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव के बाद हटाए जाने के विपक्ष के दावों के बीच मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष को जबाब देते हुए कंहा कि वैसे भी मैं एक योगी हूं।
उन्होने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह बांटने का काम कर रहे हैं, यह विपक्ष का प्रोपेगेडा है। उन्होंने कहां वैसे भी मैं एक योगी हूं और सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्य और सिद्धांतों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति और सार्वजनिक जीवन में जिन मूल्यों और आदर्शों को लेकर आए हैं उनके लिए कार्य करना ही उनका उद्देश्य है।
विपक्ष पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सदैव विभाजन की राजनीति करते आ रहे हैं। देश ही नही क्षेत्र के आधार पर, भाषा को आधार बनाकर बांटने का काम किया जाता रहा। अब चुनाव में जाति के आधार पर भी बांटने की कोशिश की जा रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी यह जनमानस की आवाज है और 400 के पार का जो नारा है उस पर भारत के चारों दिशा से आवाज आ रही है।