---Advertisement---

मां वैष्णो देवी के भक्तों कि अब मिनट में यात्रा होगी पूरी, बनाई जा रही है अब हेलीकॉप्टर की सुविधा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

मां वैष्णो देवी। ऊंचे पहाड़ों पर विराजमान माता वैष्णो देवी का दर्शन अब भक्तों को अल्प समय में ही मिल सकेगा और इसके लिए मां वैष्णो देवी साइन बोर्ड द्वारा हेलीकॉप्टर की सुविधा बनाए जाने के लिए पहल शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित श्री माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को जम्मू से सांझी छत तक हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया हो जाएगी। जहां भक्त कंम समय में अपनी यात्रा सुविधा से कर सकेंगे। प्लान के तहत सब कुछ अच्छा रहा तो प्रस्तावित हेलीकॉप्टर सुविधा जून के पहले पखवाड़े से शुरू होगी।

विशेष दर्शन के लिए बनाया गया पैकेज

2.5 किलोमीटर दूर पंछी हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर दर्शनार्थियों को उतारेगा और इसमें तीर्थयात्री को विशेष दर्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साइन बोर्ड ने इसके लिए पैकेज बनाए है। जिसके तहत सेम डे लौटने वाले तीर्थयात्री को 35000 रुपए और नेक्स्ट डे रिटर्न में 50000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से दर्शनार्थियों के लिए दो पैकेज बनाए जा रहे है।

इस तरह की होगी सुविधा

जो खबरें आ रही है उसके तहत हेलीकॉप्टर का पंछी हेलीपैड पहुंचने पर तीर्थ यात्रियों को एक बार का किराया 2100 प्रति वक्त तय किया जाएगा। साइन बोर्ड द्वारा हेलीकॉप्टर के अलावा पैकेज में भवन तक बैटरी कार सेवा, विशेष दर्शन, पर्ची प्रसाद, भैरव मंदिर में प्रार्थना के लिए प्राथमिकता टिकट आदि की भी सुविधा देगा। इतना ही नहीं एनडीआर में भवन और अटका आरती के कमरे भी इस सुविधाओं में शामिल रहेंगे। जो खबरें आ रही है उसके तहत नागरिक उड्डयन विभाग ने जम्मू और सांझी भवन के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की अनुमति दे दी है जबकि श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड परेशानी मुक्त और सुचारू तीर्थ यात्रा के लिए सेवा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं और तैयारी कर रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment