---Advertisement---

कलयुग की मीरा बनी एमपी की शिवानी, लड्डू गोपाल से रचाई शादी, वृंदावन से आई बारात

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में रामनवमी पर्व पर एक अनोखी शादी हुई और अब इसकी चर्चा हर जगह हो रही है, दरअसल यह शादी जगत के पालनहार लड्डू गोपाल और ग्वालियर की रहने वाली 23 साल की शिवानी की है। धूमधाम से हुई इस शादी को लेकर हर कोई यह कह रहा की कलयुग में शिवानी मीरा बनकर सामने आई है। अपनी शादी को लेकर शिवानी ने कहा कि जो वह रात में सपने देखती थी आज वह दिन में हकीकत में हो रहा है। वह शादी से बेहद खुश है तो वही उसके घर वाले भी शादी को लेकर प्रसन्न नजर आए। उसकी मां का कहना था कि जगत के पालनहार उसके बेटी के दूल्हा बने हैं।

शादी की हुई सभी रस्म

जानकारी के तहत प्रभु लड्डू गोपाल और शिवानी की शादी में सभी रस्म पुरी की गई। जहां घर में हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम हुआ वही मंदिर में पहुंचकर शिवानी और लड्डू गोपाल के विवाह की पूरी रस्म की गई। इस विवाह में वृंदावन से आए 11 पंडितों ने बाराती बनकर लड्डू गोपाल की तरफ से हिस्सा लिए। उन्होंने कहा कि यह एक अनोखी शादी है। जहां स्वयं प्रभु का विवाह हो रहा और यह क्षण काफी अनोखा और आनंदमई है। इस विवाह में शिवानी के सभी रिश्तेदार समेत अन्य लोगो ने भी हिस्सा लिया और सभी इस शादी के साक्षी बने। रामनवमी पर पर जहां जगत के पालनहार लड्डू गोपाल और शिवानी की शादी हुई वहीं रामनवमी के दूसरे दिन यानी गुरुवार को विदाई की रस्म भी पूरी की गई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment