फतेहपुर। राजस्थान के फतेहपुर में एक भीषण सड़क हादसा रविवार की दोपहर तकरीबन ढाई से 3ः00 बजे के बीच हुआ है। जहां एक कार ट्रक से टकरा गई।जिसमें 2 बच्चे 3 महिलाएं सहित 7 लोग के जिंदा जल जाने की खबर है।
इस भीषण सड़क हादसे में कार और ट्रक दोनों में आग भड़क गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे तीन महिलाएं समेत 7 लोग जिंदा जले हैं। यह हादसा फतेहपुर सीकरी के हाईवे मार्ग में हुआ है।
बताया जा रहा है कि कार में गैस किट लगी हुई थी जबकि ट्रक में मेडिकल कॉटन भरी हुई थी। जिसके चलते आग ज्यादा फैल गई। वही कार लॉक हो जाने के कारण उसमें बैठे लोग अंदर फंस गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सूचना पर पहुंचा फतेहपुर का प्रशासनिक अमला जहां आग को बुझाने में जुटा रहा है वही घटना को लेकर जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ है वह यूपी नंबर की है, बहरहाल पुलिस इस दिल को दहला देने वाली घटना को लेकर जांच कर रही है तो वहीं मृतकों की पहचान करने लगी हुई है।