बिहार। बिहार राज्य के नवादा जिले डाबर थाना क्षेत्र अंतर्गत हर नारायणपुर गांव में एक क्रूर पिता ने अपने ही एक साल के कलेजे के टुकड़े की ऐसी निर्मम हत्या कर दिया कि देखने और सुनने वालों के रोगटे खड़े हो गए। बताया जाता है कि आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ है और नाराज पिता ने सिलबट्टे पर बच्चों का सिर रखकर पत्थर से कुचल दिया। इतने पर भी पिता का दिल नही पसीजा और वह बच्चे पर लोहे की रोड से भी हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया है। आरोपी पिता सुधीर प्रसाद यादव मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांदा वर्धा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ननिहाल में था मासूम बच्चा और उसकी मां
जानकारी के तहत 1 साल का मासूम बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल गया हुआ था जहां आरोपी पिता पहुंचा और घर के अंदर कमरे में बंद करके बच्चे की सिलबट्टे पर सर रखकर हत्या कर दिया। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी से हुआ था विवाद
जो जानकारी आ रही है उसके तहत आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ था और प्रथम दृष्टा में हत्या की जो वजह सामने आ रही वह पत्नी से विवाद होना बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके बेटे की हत्या मामले में पूछताछ करने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।
मृतक बच्चे के ननिहाल पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह सभी गांव में खेत पर कटाई करने के लिए गए हुए थें। जहां आरोपी घर पहुंचा और अंदर से दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही लोग मौके पर पहुंचे और खपरैल घर की छत काटकर अंदर देखा तो देखने वालों के रोगटे खड़े हो गए और वें छप्पर के रास्ते अंदर घुसे जहां आरोपी को पकड़ लिया वहीं पुलिस को सूचना दिए।