नासिक। भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 एमकेआई फाइटर एयरक्राफ्ट आज महाराष्ट्र के नासिक में क्रैश हो गया है। यह एयरक्राफ्ट रिनोवेशन के लिए हिंदुस्तान एयरनोटिक्स लिमिटेड के पास था। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट्स इजेक्ट करने में सफल रहे और सुरक्षित हैं। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
ताकतवर है सेना का सुखोई विमान
जानकारी के तहत यह लड़ाकू विमान देश का सबसे ताकतवर विमानों में से एक है। इंडियन एयर फोर्स के बाद तकरीबन 260 से ज्यादा सुखोई लड़ाकू विमान है। इन्हें साल 2002 में एयर फोर्स के क्लिप में शामिल किया गया था। यह सबसे ताकतवर फाइटर प्लेन में से एक है और यह 8000 किलोग्राम भारी हथियारों के जमीन और आसमान में हमला करने में सक्षम है। इसे किसी भी तरह के हथियारों से लैस किया जा सकता है। सुखोई 30 हवा से जमीन और हवा से हवा में एक साथ टारगेट को अटैक कर सकता है। सुखोई 30 एमके 3000 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है।