नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। इस लोकसभा चुनाव में 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत का फैसला जनता के हाथों में सौंपा था। 80 दिन तक चलने वाली इस प्रक्रिया को 7 चरणों में पूरी की गई है। इस चुनावों के नतीजे ही फैसला करेंगे की किसी सरकार बनने वाली है।
उल्लेखनीय है कि एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए सरकार की वापसी हो सकती है। फिलहाल अभी तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए आगे चल रही है। आज लोकसभा चुनाव के साथ आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं।
देश भर के तमाम एग्जिट पोल्स ने पहले ही बता दिया है कि एनडीए 300 से ज्यादा सीटें लेकर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, अगर चुनाव में इंडिया गठबंधन की हार होती है तो वह प्रदर्शन कर सकते हैं।