कोल्हापुर। 1992-93 में देश के महानगर मुंबई में हुए बम धमाके का मुख्य आरोपी मोहम्मद अली खान को जेल के अंदर बंदिया ने पीट-पीट कर मौत की नीद सुला दिए। यह घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर जेल से सामने आ रही है। बताया जाता है कि मोहम्मद अली खान और कैदियों के बीच पानी की टंकी के पास विवाद हो गया और विवाद इतना बढा की कैदियों में मारपीट शुरू हो गई। कैदियों ने ड्रेनेज लाइन का ढक्कन निकाल कर मोहम्मद अली खान पर हमला कर दिए और मारपीट से उसकी मौत हो गई।
नहाने के दौरान हुई वारदात
जानकारी के तहत जेल की टंकी के पास कैदी नहाने के लिए पहुंचे हुए थे जहां पांच कैदियों के बीच मोहम्मद अली खान का विवाद नहाने को लेकर हो गया और कैदियों ने ड्रेनेज लाइन का ढक्कन निकाल कर हमला बोल दिए। खबरों के तहत जिस बैंरक में मोहम्मद अली बंद था, इस बैरक में मकोका के तहत पांच अन्य कैदी भी रखे गए थें। बताया जाता है कि बैंरक में कैदियों के बीच कहां सुनी हो गई थी। उस समय तो बात सुलझ गई लेकिन नहाने के दौरान एक बार फिर कैदियों में बहस हो गई और मामला कहा सुनी से मारपीट में बदल गया। जहां पास ही मौजूद ड्रेनेज लाइन के ढक्कन को निकाल कर मोहम्मद अली के सिर पर उन्होंने ताबड़ तोड़ प्रहार कर दिए। घायल मोहम्मद अली को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसके पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी है।