नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने के बाद से ही विपक्ष के खेमे में हलचल मची हुई है। इंडिया गठबंधन इस एग्जिट पोल को गलत बताते हुए इसे एक साजिश करार दे रही है। कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा है कि पीएम का चुनाव तो 4 जून होगा है। इन परिणामों को चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है। क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के ज़रिए एक तरह से मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है। हम 4 जून का इंतजार करेंगे, हमारा आत्मविश्वास गिरा नहीं है। हम हार नहीं सकते। इस एग्जिट पोल के आने के बाद भी मैं दावे से कह सकता हूँ कि बीजेपी दक्षिण भारत में साफ, उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी भारत में हाफ। इंडिया गठबंधन किसी भी हाल में 295 सीट जीत रही है। हमारी ही सरकार बनेगी।
वें शनिवार को हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बारे में बात करते हुये उन्होंने बताया की हमने जीते रहे सीटों की चर्चा की। जो सीट हार रहे हैं उनका विश्लेषण किया।