दिल्ली । वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव 1 जून को समाप्त हो गया। चुनावों के परिणाम 7 जून को आने हैं। इससे पहले एक्जिट पोल के आंकड़ों ने सबको हैरान कर दिया है। एक्जिट पोल्स के मुताबिक, एक बार फिर मोदी सरकार बनती नजर आ रही है। इन नतीजों के आने के बाद अब सभी पार्टियों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आप नेता सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर मोदी तीसरी बार पीएम बनते हैं तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा।
सोमनाथ भारती ने कहा कि उन्होंने कहा कि मेरी बात याद रखना, 4 जून को सारे एग्जिट पोल्स गलत साबित होंगे। अब मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। इंडिया गठबंधन जीत रही है। दिल्ली की सभी सीटों पर हमारा कब्ज़ा होगा। मैं दावे से कहता हूँ हमारी ही सरकार बनेगी अगर मोदी तीसरी बार बने तो मैं अपने सिर मुंडवा लूंगा ।
उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल में उन्हें हारते नहीं दिखा सकते इसलिए हम तो बस 4 जून के नतीजों को सही मानेंगे लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जमकर वोटिंग की है।