---Advertisement---

लोकसभा चुनाव 2024: अंतिम चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सीएम योगी ने किया मतदान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

लखनऊ।  लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजम रहे हैं। इस चरण में कुल 904 उम्मीदवारों के लिए जनता अपने मतों का उपयोग करेगी।  

अंतिम दौर में होने वाले इस मतदान में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड,पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। 

इस लोकसभा चुनाव के साथ ओडिशा की बाकि शेष बची 42 विधानसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव  हो रहे हैं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया। 

आखिरी चरण में जिन लोगों की शाख दांव पर लगी है उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रविशंकर प्रसाद, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अफजाल अंसारी, अभिषेक बनर्जी, मनीष तिवारी जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।  

आपको बता दें कि गत 19 अप्रेल को शुरू हुए लोकसभा चुनाव 2024 का आज आखिरी चरण है। अब सबकी नज़रें 4 जून पर टिकी हैं।  अब देखना है कि सत्ता में परिवर्तन होता है या दोबारा कमाल खिलता है।   

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment