---Advertisement---

झारखंड के बाद अब पुणे कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा समन, यह है मामला

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

पुणे। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। झारखंड की अदालत के बाद अब पुणे कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है। खबरों के तहत पुणे की जिला सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को समन जारी करके 19 अगस्त को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। जानकारी के तहत राहुल गांधी को यह समन दिवंगत वीर सावरकर के खिलाफ बयान दिए जाने पर का आरोप लगाते हुए सावरकर के पोते ने अदालत में एक जनहित याचिका लगाई थी। जिस पर अदालत ने उन्हे समन जारी करके अदालत में हाजिर होने को कहा है।
खबरों के तहत वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने अप्रैल 2023 में एक याचिका दायर किया था। उनके वकील ने इस संबंध में स्थानीय मीडिया को बताया कि राहुल गांधी ने साल 2023 में लंदन में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के बारे में गलत बयान दिया। जिस पर शिकायत कर्ता ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका में उन्होंने आरोप लगाए है कि राहुल गांधी के बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment