नई दिल्ली। तपती गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो गया है। पानी की समस्या से जूझ रहे दिल्ली वीसियो को पानी उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा आएगी। जहां दिल्ली सरकार मांग करेगी की हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए अतिरिक्त पानी की आपूर्ति के निर्देश दिए जाएं। जानकारी के तहत दिल्ली की चाणक्यपुरी, संजय कैंप, गीता कॉलोनी समेत दर्जनों ऐसे क्षेत्र हैं जहां दिल्ली की घनी आबादी निवास कर रही है और यंहा जल संकट सामने आ रहा है। लोग एक बाल्टी पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। तपती गर्मी में लोग पानी के लिए लंबी कतार लगा रहे हैं और टैंकर के इंतजार में लोग बैठे रहते हैं। खबरों के तहत दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से एक महीने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से दिल्ली के लिए अतिरिक्त पानी के आपूर्ति का अनुरोध करेगी।
---Advertisement---