---Advertisement---

बीजेपी का आसमान में अनोखा प्रचार, ड्रोन लेजर शो ने बिखेरी छठा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

कोलकाता। लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को होने जा रहा है। चुनाव के आखिरी दौर में देश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में आसमान पर अनोखा लेजर लाइट शो का आयोजन करते हुए प्रचार-प्रचार किया है जानकारी के तहत इस लेजर लाइट शॉप के माध्यम से जहां कोलकाता की विरासत को प्रदर्शित किया गया वहीं मतदान के प्रति जागरूक भी किया है। कोलकाता में हुए इस लेजर लाइट शो के दौरान देश के महापुरुषों को भी प्रदर्शित किया गया।

रंग बिरंगी रोशनी में नहाया आसमान

कोलकाता मैदान के ऊपर आसमानी ड्रोन की रंग बिरंगी रोशनी जगमग रही। इसमें ईवीएम की आकृति के साथ भाजपा का चुनाव चिन्ह भी प्रदर्शित किया गया। इस लेजर लाइट शो के दौरान भगवान राम, मां दुर्गा की आकृति भी नजर आई, तो वहीं लाइट शो का आनंद उठाते हुए मौजूद भीड़ ने जयकारे भी लगाए। आसमान पर बीजेपी का यह लेजर लाइट शो कोलकाता में लोगो को काफी आकर्षित करता रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment