न्यूयॉर्क। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच शुरू होने जा रहा है। जंहा खेल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। खबरों के तहत भारत-पाकिस्तान मुकाबले में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। खबरों के तहत न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाक मुकाबले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने धमकी जारी किया है। जिसको देखते हुए भारत टीम की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है, हालांकि आधिकारिक रूप से आतंकी हमले को लेकर बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने ट्रवीट कर लिखा है कि सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वही आईसीसी ने भी कहा है कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता और इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।
1 महीने तक चलेगी प्रतिस्पर्धा
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप क्रिकेट मैच 2 जून से शुरू हो रहा है। इसका समापन 29 जून को होगा, यानि का विश्व कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को होगा। इस खेल में दुनिया भर के देशों की टीमें हिस्सा ले रही है।