गुजरात। राज्य के राजकोट के टीआरपी गेम जोन में शनिवार को भीषण आग लग जाने से अब तक तकरीबन 20 लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आ रही है, वही मौके पर पहुंच रेस्क्यू दल एवं राहत बचाव दल के द्वारा गेम जोन में फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। तो वही मृतकों का शव भी निकलने का प्रयास किया जा रहा। आग लगने की जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दिए हैं की टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी है। बचाव कार्य जारी है। आग को नियंत्रण में किया जा रहा है। मृतकों के शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है। अब तक 20 लोगों के शव निकल गए हैं।
छुट्टियों में आते हैं यहां बच्चे
बताया जा रहा है कि राजकोट के टीआरपी गेम जोन में छुट्टियों के चलते बच्चे ज्यादा संख्या में पहुंचते हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की घटना की जांच की जाएगी।