चक्रवर्ती तूफान। आईएमडी ने आगामी 26-27 मई को भयंकर तूफान का अंदेशा जताया है। जहां तूफान रेमल पश्चिम बंगाल और उससे सटे हुए बांग्लादेश के तट पर टकराएगा। तूफान रेमल का असर भारत के कई राज्यों में पहुचने का अंदेशा है और इससे बारिश एवं तूफान का सामना लोगो को करना पड़ सकता है। तूफान को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों पर तूफान का पड़ सकता है असर
जो जानकारी आ रही है उसके मुताबिक चक्रवर्ती तूफान का असर 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी उड़ीसा, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण मणिपुर के टाटी जिलों में रहेगा, वहीं राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश से कुछ हिस्सों में उष्ण लहर चल सकती है। आईएमडी ने 27 मई तक मछुआरों को बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है।