---Advertisement---

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट समेत 7 तीर्थ यात्रियों की बच पाई जान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

गुप्तकाशी। केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकले 6 तीर्थ यात्रियों समेत पायलट की जान पायलट की सूझबूझ के चलते बच पाई है। तीर्थ यात्रियों के लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के चलते उसे पायलट ने बड़ी सूझबूझ के साथ मिट्टी के स्थान पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई और इसके बाद सभी ने राहत की सांस लिए। जानकारी के तहत सेरसी से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार की सुबह 7ः30 बजे 6 तीर्थ यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी, जहां हवा में उड़ रहे हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई और पायलट ने हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से मात्र 100 मीटर पहले मिट्टी वाले स्थान पर सफलतापूर्वक उतार लिया। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासन पहुंचा है और हेलीकॉप्टर में सवार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।

हो सकता था बड़ा हादसा

दरअसल हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 तीर्थ यात्री सवार थे और हेलीकॉप्टर को सुरक्षित न उतारा जाता तो एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन पायलट ने धैर्य और सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को कच्ची मिट्टी में उतार दिया। इसे बाबा केदारनाथ की कृपा ही कही जाएगी की सभी तीर्थ यात्री और पायलट सुरक्षित हेलीकॉप्टर से निकल आए है। वही हेलीकॉप्टर में आई खराबी एवं घटना को लेकर एक जांच टीम बनाई गई है और इसके लिए अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment