केरल। दक्षिण भारत भीषण गर्मी की चपेट में है और लगातार तपती गर्मी से हर कोई हलाकान हो रहा तो वहीं दक्षिण भारत में बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का कहर इतना तेज है कि अब तक चार लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है। केरल में भारी बारिश से तबाही हुई है। जल भराव वाले क्षेत्र में फंसे लोगो को प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों में पहुचाया जा रहा है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत एर्नाकुलम, त्रिशूर, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। ‘ऑरेंज’ अलर्ट तैयार रहने का एक संकेत है
जल भराव की बनी समस्या
केरल में हुई ताबड़तोड़ बारिश के चलते एर्नाकुलम में लोगों को बारिश से परेशान होना पड़ा। सड़के जल मग्न हो गई तो वहीं कई इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों की गृहस्थी खराब हो गई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने बारिश से परेशान लोगों के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इसमें लोग संपर्क करके मदद ले सकेंगे।