---Advertisement---

अग्निवीर नौकरी के साथ कर सकेगे पढ़ाई, मिलेगी डिग्री, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से 3 वर्षीय होगा पाठ्यक्रम

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

अग्निवीर। भारतीय सेना अग्नि वीरों को नौकरी के साथ पढ़ाई का भी मौका देने जा रही है। खबरों के तहत अग्निवीर में भर्ती होने वाले युवा 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर बीए, बीकॉम एवं बीएससी की डिग्री कोर्स प्राप्त कर सकेंगे और 4 साल की अग्नि वीर की नौकरी सेवा पूरी करने के बाद उन्हें या डिग्री प्राप्त हो सकेगी।
दरअसल अग्निवीर की भर्ती 4 साल के लिए हो रही है। अग्नि वीरों की पढ़ाई पीछे ना रह जाए, इसके लिए सेना ने 3 वार्षिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए अनुमति दी है, तो वही इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से अग्निवीरों के लिए विशेष स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जहां वह 4 साल की नौकरी के बीच में 3 साल की पढ़ाई भी पूरी कर सकेंगे।

जुलाई सत्र से शुरू होगा कोर्स

इग्नू सेंटर नोएडा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अमित चतुर्वेदी ने मेरठ के कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एंप्लॉय स्केल के सभी पाठ्यक्रम है। जिसमें विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञ विकसित करने में अग्नि वीरों के लिए मददगार होगा। उन्होंने बताया कि 3 साल वाले पाठ्यक्रम होंगे और हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। पढ़ाई सामग्री प्रिंट के साथ ही डिजिटल दोनों तरह से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्नातक स्तर के पांच पाठ्यक्रम अग्नि वीरों के लिए शुरू हुए हैं। जिनमें तीन बीए, बीकाम और बीएससी के कोर्स शुरू किए गए इन सभी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 12वीं पास अग्नि वीरों प्रवेश पा सकेंगे। अग्निवीरों की यह डिग्री सभी जगह मान्य होगी।

इन पाठ्यक्रम किया गया है शामिल

बीएएस-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल
बीएएएसटीएम-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल टूरिज्म मैनेजमेंट
बीएएएसएमएसएमई-बैचलर ऑफ आर्ट्स एप्लाइड स्किल माइक्रो
स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
बीएससीएएस-बैचलर ऑफ साइंस एप्लाइड स्किल
बीकॉमएएस-बैचलर ऑफ कामर्स एप्लाइड स्किल

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment