---Advertisement---

अजरबैजान की पहाड़ियों पर मिला ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर का मलवा, राष्ट्रपति समेत किसी के बचने की उम्मीद नही

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

ईरान। ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रविवार की देर शाम लापता हो गया था जहां तलाश के दौरान हेलीकॉप्टर का मलवा अजरबैजान की पहाड़ियों पर पाया गया है। इस हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति इब्राहित रईसी और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन समेत 9 लोग सवार थें। जिस तरह से मलवा पाया गया है उसमें किसी के भी जिंदा बचने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। वही खबर आ रही है कि हेलीकॉप्टर हादसे में राष्ट्रपति समेत सभी 9 लोगो की मौत हो गई है, हालांकि अभी तक हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की मृत होने की पुष्टि नहीं की गई है।
ज्ञात हो कि रविवार की शाम 7ः30 बजे राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर अज़रबैजान में लापता हो गया था भारी बारिश, कोहरा और ठंड के चलते सर्चिग में समस्या आई तो वही रेस्क्यू दल भी पहाड़ियों में लगातार हेलीकॉप्टर की तलाश करता रहा। जहां उसे सुबह अजरबेजान की पहाड़ियों पर मालवा मिला है।

बांध का उद्घाटन का लौट रहे थे राष्ट्रपति

मीडिया खबरों के तहत राष्ट्रपति रविवार को एक बांध का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे थें। जानकारी के तहत राष्ट्रपति जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे यह हेलीकॉप्टर अमेरिका में बने बेल 212 हेलीकॉप्टर है। दो ब्लेड वाला यह एयरक्राफ्ट मीडियम साइज का हेलीकॉप्टर है। इसमें पायलट समेत 15 लोग बैठ सकते हैं।

पीएम मोदी ने जताई चिंता

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में जारी मैसेज में कहा है कि ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर से मैं चिंतित हूं, हम इस मुश्किल की घड़ी में ईरान के साथ हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment