---Advertisement---

सेल्फी बनी जानलेवा, गंगा में रील्स बनाने के दौरान डूबे 6 युवक-युवती

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

खगड़िया। बिहार राज्य के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट में शनिवार की दोपहर नहाने के दौरान रील्स बनाने के चक्कर में 6 युवक-युवती गंगा नदी की तेज धारा में न सिर्फ बह गए बल्कि 4 लोग डूब गए हैं। जिनमें से एक युवक और एक युवती को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया है। जानकारी लगते ही मौके पर प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम के साथ ही स्थानीय तैराक भी गंगा नदी में डूबे हुए लोगों की तलाश करने में लगे हुए है।

नदी में ये है लापता

गंगा नदी में लापता लोगो में 23 वर्षीय निखिल कुमार, 18 वर्षीय आदित्य कुमार, भरसो गांव के रहने वाले है। 16 वर्षीय राजन कुमार, 16 वर्षीय शुभम कुमार लापता है। तो वही कुल्हड़िया निवासी 24 वर्षीय श्याम कुमार एवं उनकी ममेरी बहन मुंगेर जमालपुर की रहने वाली 16 वर्षीय साक्षी कुमारी तैरकर किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकल आयी।
बताया जाता है कि गंगा नदी में सभी युवक-युवती स्नान करने गये थे. इसी दौरान मोबाइल द्वारा रिल्स बनाने के चक्कर में पैर फिसलने के कारण तेज धारा में सभी बह गये।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment