दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी से परेशान अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया से चर्चा करते हुए ऐलान किए हैं कि वह रविवार की दोपहर 12ः00 बजे अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी दफ्तर जाएंगे। उन्होंने कहा कि लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है। इसलिए मैंने तय किया है कि वह अपनी पूरी टीम के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे, ताकि आम आदमी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी आसान हो सकें।
केजरीवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया, संजय सिंह को जेल में डाला गया, मेरे पीए को जेल में डाल दिया। अब कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे, जो अभी लंदन से लौटे है। आगे सौरभ भारद्वाज को भी जेल में डालेंगे, अतिशी को भी जेल में डालेंगे इसलिए मैं सोच रहा हूं कि बीजेपी दफ्तर अपनी पूरी टीम के साथ रविवार की दोपहर 12 बजे जाउगा।
सीएम केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा अपनी पूरी टीम के साथ रविवार को जाऊंगा बीजेपी दफ्तर
By Viresh Singh
Published on:
