झालावाड़ जिले के सारोला में मौत का लाइव वीडियो सामने आया है। यहां भजनों पर थिरकते और फूल बरसाते हुए कनिष्ठ सहायक की मौत हो गई। मामला सारोला क्षेत्र के मालनवासा गांव का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि मौत कब कहां और कैसे आ जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। झालावाड़ जिले में सारोला क्षेत्र के मालनवासा गांव में मंगलवार देर रात भजन संध्या चल रही थी। बारां जिले के मोई कलां ग्रामपंचायत में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात जोधराज नागर भी इस भजन संध्या में पहुंचे थे और भगवान की भक्ति में डूबकर नाच रहे थे। वह नाचते हुए फूल बरसा रहे थे। इसी दौरान हृदयघात होने से वह अचेत हो गए। इसके बाद उन्हें सारोला सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फोन में कैद हुई घटना
जब वह भजनों पर थिरक रहे थे, तब वहां उपस्थित एक युवक मोबाइल में भजन संध्या का वीडियो बना रहा था। ऐसे में यह घटना कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।